कार्टून कोना किसी भी समाचार पत्र को किस प्रकार प्रभावशाली बनाता है
Answers
¿ 'कार्टून कोना' किसी भी समाचार-पत्र को किस प्रकार प्रभावशाली बनाता है ?
✎... कार्टून कोना किसी भी समाचार पत्र को बेहद प्रभावशाली बनाता है, क्योंकि कार्टून के माध्यम से जो बात कह दी जाती हैं, वह बड़े-बड़े लेखों के माध्यम से नहीं कही जा पातीं।
कार्टून के माध्यम से तत्कालीन व्यवस्था की कमियों पर व्यंग-कटाक्ष किया जाता है, अथवा कार्टून के माध्यम मनोरंजनात्मक बातों को कह कर पाठकों कुछ समय के लिये तनाव से मुक्ति पाने अवसर दिया जाता है। अपने कार्टून के माध्यम से सामाजिक समस्याओं की ओर सबका ध्यान आकर्षित कराता है। कार्टूनिस्ट वो बात कह देता है, जिसे बडे-बड़े लेखक नही कह पाते। बहुत से समाचार पत्र अपने कार्टूनों के लिये ही लोकप्रिय होते हैं। लोग ‘कार्टून कोना’ जरूर देखते हैं।
उदाहरण के लिये आर के लक्ष्मण के कार्टून अपने समाचार पत्र का मुख्य बिंदु होते थे, और उस समाचार पत्र की लोकप्रियता में बढ़ोत्तरी करते थे। इसलिये कार्टून कोना किसी समाचार पत्र को प्रभावशाली बनाता है। कार्टून कोना के बिना समाचार पत्र मुँह के बिना शरीर की तरह है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○