'क्रोध' निबंध आपने पढ़ा! अपने अनुभव के आधार पर लिखिए की क्रोध किस प्रकार पश्चाताप पर ही समाप्त होता है.
Answers
Answered by
3
क्रोध पर मेरा अनुभव और विचार इस प्रकार है:
क्रोध शब्द का अर्थ होता है 'आक्रोश' |
क्रोध मनुष्य का सब से बड़ा दुश्मन है | क्रोध मनुष्य को सब से अलग कर देता है | क्रोध से वह नुकसान करता साथ में अपने परिवार , दोस्तों सब से रिशता खत्म कर देता है| क्रोध करने के बाद सब कुछ छुट जाता है बस रह जाता है तो पश्चातावा |
हमें जीवन में खुश रहना है तो हमें प्रेम का रास्ता अपनाना चाहिए| क्रोध को त्याग करके हमें प्रेम के रास्ते में चलना चाहिए| सब के प्रति अच्छा व्यवहार रखना चाहिए |
Similar questions