क्रिया की परिभाषा लिखें तथा दस क्रिया शब्द लिखें एवं चित्र भी बनाए (व्याकरण कॉपी में) या "इंटरनेट से लाभ " विषय पर लगभग 200 शब्दों में एक निबंध लिखिए।
Answers
Explanation:
इंटरनेट का आरंभ सनः 1960 के दशक में हुआ. शीट युद्ध के समय अमेरिका ऐसी तकनीक कण्ट्रोल करना चाहता था, जिस पर परमाणु आक्रमण का असर न पड़े. इसलिए उसने ऐसी विकेन्द्रित सता वाले नेटवर्क का आविष्कार किया, जिनमे सभी कंप्यूटरों को समान रूप से जोड़ा गया.
आगे चलकर इसका बहुउद्देश्य रूप निखरा. इससे वेबसाइटों की सरंचना, उनका रजिस्ट्रेशन, उनका संचालन एवं डाउनलोड करने से संबंधित विविध सोफ्टवेयरों का निर्माण किया गया. आज सारे विश्व में करोड़ो वेबसाइटों के रूप में इंटरनेट का संजाल फ़ैल गया है.
अब तो विडियो ऑडियो, गेम्स, डेस्कटॉप, वॉलपेपर, फोटोग्राफ, ई-बुक्स आदि अनेक बातों का परिचालन इंटरनेट से हो जाता है. इंटरनेट के ब्राउज़र को ओपन करते ही पंजीकृत वेब के द्वारा मनचाही जानकारी घर बैठे मिल जाती है. इस कारण आज इंटरनेट का असीमित प्रसार हो गया है. और सूचना एवं संचार के क्षेत्र में महाक्रांति आ गई है.
इंटरनेट की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. इंटरनेट कनेक्शन धारक व्यक्ति किसी भी समय, किसी भी विषय पर तत्काल इच्छित जानकारी प्राप्त कर सकता हैं.
छात्र, शिक्षक, वैज्ञानिक, व्यापारी, खिलाड़ी, मनोरंजन इच्छुक तथा सरकारी विभाग इंटरनेट से ही अपनी आवश्यकता और रूचि के अनुसार सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं.
युवा वर्ग के लिए तो इंटरनेट ने ज्ञान और मनोरंजन के असंख्य द्वार खोल दिए हैं. ई मेल, टेली बैंकिंग, हवाई और रेल यात्रा के लिए अग्रिम टिकट खरीद,विभिन्न बिलों का भुगतान, ई मार्केटिंग इत्यादि नई नई सुविधाएं इंटरनेट पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
इंटरनेट द्वारा राजनेताओं और सरकारों के कुटिल कर्मों और दोहरे चरित्रों का पर्दाफाश किया जा रहा हैं. विकलिक्स इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है. हमारे देश में कई जनहितकारी योजनाएं इंटरनेट द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर चल रही हैं.