Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

क्रियाकलाप 1.7 में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताइए।

Answers

Answered by nikitasingh79
98

उत्तर :

क्रियाकलाप 1.7 में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी इसलिए है क्योंकि जल के विद्युत अपघटन में हाइड्रोजन तथा  ऑक्सीजन 2 : 1 की मात्रा में प्राप्त होती है।


जल के विद्युत अपघटन में निम्नलिखित अभिक्रिया होती है -  

2H2O(l) →(विद्युत अपघटन) 2H2(g) + O2(g)

जल →(विद्युत अपघटन) हाइड्रोजन + ऑक्सीजन

विद्युत अपघटन प्रक्रिया में हाइड्रोजन तथा  ऑक्सीजन का मोलर अनुपात 2 : 1 है।  

अर्थात हाइड्रोजन गैस की मात्रा ऑक्सीजन से दोगुनी होती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।


Similar questions