Hindi, asked by anchalvastrakar8570, 1 month ago

कार्यालयीन भाषा के महत्व पर अपना विचार प्रस्तुत किजिए​

Answers

Answered by Anonymous
3

इस दृष्टि से भाषा का विशेष महत्व है। जैसा कहा जा चुका है 'कार्यालयी लेखन' में अनेक प्रकार का पत्राचार, टिप्पण आलेखन, संक्षेपण आदि समाहित हो जाते हैं जिनका ज्ञान आप अलग से प्राप्त करेंगे। जिस कार्यालय में आप कार्यरत हैं, आपको उसके कार्यों की रिपोर्ट समय-समय पर तैयार करनी होगी अथवा प्रपत्र पर प्रगति का विवरण भरना होगा

Answered by Chaitanya1696
0

कार्यालयीन भाषा के महत्व है :

  • अधिकांश आबादी जिस भाषा का उपयोग करती है वह कार्यालयीन भाषा है। यह भाषा बच्चों को सिखाई जाती है, जो स्कूल में इसका इस्तेमाल करते हैं। सड़क के संकेत, संघीय सरकार, अस्पताल, जेल और अन्य संस्थान सभी कार्यालयीन भाषा का उपयोग करते हैं।
  • एक  कार्यालयीनभाषा आवश्यक है ताकि इस राष्ट्र के नागरिक एक आम भाषा में संवाद कर सकें। अधिक से अधिक लोग इसे समझ सकें, इसके लिए हमारी सार्वजनिक सुविधाएं राष्ट्रभाषा में होनी चाहिए।  देश में सभी को समान अवसरों तक पहुंच की आवश्यकता है। हम सभी को आगे बढ़ने में सक्षम होना चाहिए और यह केवल कार्यालयीन भाषा से ही संभव होगा I
  • कनाडा जैसे कुछ देशों में दो आधिकारिक भाषाएँ हैं जो अंग्रेजी और फ्रेंच हैं लेकिन कम से कम एक आधिकारिक भाषा होना बहुत महत्वपूर्ण है।

#SPJ6

इसी तरह के सवालों के लिए देखें:

https://brainly.in/question/51694606

https://brainly.in/question/10778258

Similar questions