Hindi, asked by ashtayarajpal, 2 months ago

कार्यालयीन पत्र किसे कहते हैं BA. 3rd year​

Answers

Answered by bhatiamona
0

कार्यालयी पत्र किसे कहते हैं :

कार्यालयी पत्र : कार्यालयी पत्र को हम ’सरकारी-पत्र’ या ’ऑफिशियल लेटर’ भी कहते है |

कार्यालयी पत्र का प्रयोग सरकारी, अर्द्ध सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाओं में सूचनाओं को भेजने के लिए होता है | कुछ पत्र सूचना प्राप्त करने या भेजने के लिए लिखे जाते है |  कुछ पत्रों के द्वारा मुख्यालय या बड़े अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों/कर्मचारियों को आदेश भेजने के लिए लिखे जाते है |

  • यह पत्र राज्य सरकार तथा केन्द्रीय सरकार के बीच सूचना देने के लिए लिखे जाते है |
  • सरकार तथा अन्य विभागों के बीच |
  • एक राज्य सरकार तथा दूसरी राज्य सरकार के बीच |
Similar questions