कार्य (२) निर्देश :- वस्तुओं के नये-नये प्रयोग (१) इस कार्य में नीचे तीन वस्तुओं के नाम दिए गये हैं जिनको कई नये और विभिन्न तरीकों से प्रयोग किया जा सकता है। आपको इनमें से प्रत्येक के नये-नये, विचित्र तथा रोचक प्रयोग अधिक से अधिक संख्या में लिखने हैं । प्रयोग साधारण हों या असाधारण आप सबको लिखिए। यदि आप नये-नये और असाधारण प्रयोग जिन्हें आपके साथी प्रासानी नहीं सोच सकते, लिखेंगे तो उससे यह मालूम हो सकेगा कि अाप में वस्तुओं को नये ढंग से सोचने की कितनी योग्यता है। (२) प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है। (३) तीनों वस्तुओं के बारे में लिखने के लिए आपको १२ मिनट का समय दिया जायगा । जब आप एक वस्तु के प्रयोग लिख चुकें तो तुरन्त दूसरी वस्तु के प्रयोग लिखना प्रारम्भ कर दीजिये । बीच में या बाद में यदि कोई अन्य नया प्रयोग पहली वस्तु के बारे में याद आ जाये तो उसे भी लिख दीजिए । उत्तर छोटे-छोटे वाक्यों में लिखिए ताकि आप अधिक से अधिक प्रयोग लिख सकें। हर चार मिनंट समाप्त होने पर प्रापको बता दिया जाएगा। जब आपसे कार्य प्रारम्भ करने के लिए कहा जाये तो तुरन्त प्रारम्भ कर दीजिए। नीचे दिए उदाहरण से आपको समझ में आ जाएगा कि आपको क्या करना है। उदाहरण- समाचारपत्र अयोग-(१) समाचार पढ़ने के लिए (२) धूप से बचने के लिए (३) बच्चों के खेलने की चीजें बनाने के लिए (४) लपेटने के लिए (५) रद्दी कागज जमा करने के लिए (६) गन्दे स्थान को ढकने के लिए, आदि । समस्याये. १-पत्थर का टुकड़ा -
Answers
Answered by
0
Answer:
ache nane Kam Cho kitabe kamch
Similar questions