Hindi, asked by anandsharma99900, 5 months ago

क्रियात्मक कार्य:-बस की यात्रा नामक पाठ से बस का चित्र बनाकर किसी यात्रा के बारे में 70-80 शब्दों में
एक अनुच्छेद लिखिए।​

Answers

Answered by diyakadam24
2

Explanation:

अगर आपको किसी भी एक यात्रा के बारे में बात करनी हो तो फिर हम लोग कोई भी एक यात्रा ले लेते हैं जो शायद असली में ना हुई हो हम तो अब हम इस यात्रा की शुरुआत करते हैं कि हम निकले थे यात्रा पर जो थी मुंबई से आगरा तक हम वहां पर ताजमहल देखने जाने वाले थे मैं उसके लिए बहुत ही प्रश्न थी परंतु मुझे यह नहीं पता था कि पहुंचने से पहले भी बहुत ही बड़े अजूबे मुझे दिखाई देने वाले हैं पूरी यात्रा के दौरान मुझे कई सुंदर दृश्य दिखाई दिए जैसे कि हरी झाड़ी जय चाहते पंछी और कई और जानवर भी परंतु इन सब में एक उत्कृष्ट बात यह थी कि हम सब ने यह यात्रा इसलिए खुशी से अनुभव की क्योंकि वहां पर हमें एक घायल व्यक्ति रास्ते पर पड़ा दिखाई दिया हमने उसे सीधे अस्पताल पहुंचाया और जिस क्षण डॉक्टर बाहर आए उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति जीवित है उस समय जो हमें आनंद हुआ पैसा आनंद हमें पहले कभी नहीं हुआ था वही आनंद हमें इस यात्रा के दौरान मिला और इसी आनंद के कारण हमें यह यात्रा अविस्मरणीय लगती है

Similar questions