कार्यकम आवेदन पत्र लिखें
Answers
००११
दिनांक - १६/११/२०१८
सेवा में ,
महानिदेशक
दूरदर्शन केंद्र , नई दिल्ली
विषय : राष्ट्रीय एकता तथा सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ने वाले कार्यक्रम प्रसारित करने का आग्रह
श्रीमान,
दूरदर्शन देश के करोडो लोगो का मनोरंजन का स्त्रोत है I देशवाशियो को इसमें दिखाए जा रहे कार्यक्रम को देख के प्रेरणा मिलती है तथा उनमे नई उम्मीद जागरूक होती है I इसी उम्मीद से देश का विकास बढ़ता है । इसीलिए में आपसे आग्रह करना चाहूंगा की आपके दिखाए जाने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता तथा साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम को प्रसारित किया जाये जिस से देश के के लोगो में एकता बढे तथा वे मिलकर देश को प्रगति की तरफ ले जानेमे एकजुट होकर काम कर सके ।
आशा है मेरा सुझाव आपको पसंद आया होगा तथा आप इसे ध्यान में रखकर अपने कार्यक्रम प्रसारित करेंगे।