केरल के पश्चिम में कौन सा केंद्र शासित प्रदेश है?
(a) अंडमान निकोबार
(b) दमन और दीव
(c) लक्ष्यद्वीप
(d) चंडीगढ़
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है, विकल्प...
➲ (c) लक्षद्वीप
✎ ....
केरल के पश्चिम में स्थित केंद्र शासित प्रदेश का नाम लक्षदीप है।
लक्षद्वीप भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है, जो केरल के पश्चिम में अरब सागर में स्थित है। ये अनेक छोटे-छोटे द्वीपों का एक समूह है और यह सारे द्वीप मिलकर एक जिला बनाते हैं। लक्षद्वीप की राजधानी का नाम का कावारत्ती है। लक्षदीप केरल के एकदम पश्चिम दिशा में अरब सागर में स्थित है, यहाँ की अधिकांश जनसंख्या मलयाली भाषा बोलती है, जिस पर केरल की संस्कृति का मुख्य प्रभाव है और इसके सारे वाद विवाद का निर्णय भी केरल न्यायालय के अन्तर्गत ही होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions