Social Sciences, asked by maahira17, 11 months ago

कारण बताइए-
(क) हम पृथ्वी के केंद्र तक नहीं जा सकते हैं।
(ख) अवसादी शैल अवसाद से बनती है।
(ग) चूना पत्थर संगमरमर में बदलता है।

Answers

Answered by nikitasingh79
29

(क) हम पृथ्वी के केंद्र तक नहीं जा सकते हैं।

कारण :  

पृथ्वी का केंद्र अत्यधिक गहराई पर है । यह समुद्र की सतह से लगभग 6000 किलोमीटर नीचे है। इसके अतिरिक्त केंद्र की ओर जाते हुए तापमान इतना अधिक बढ़ जाता है कि हम इसे सहन नहीं कर सकते । इसी कारण हम पृथ्वी के केंद्र तक नहीं जा सकते हैं।  

(ख) अवसादी शैल अवसाद से बनती है।

कारण :  

किसी स्थान पर अवसाद की परतें एक दूसरे पर जमा होती जाती हैं । ऊपरी परतों के दबाव और भार के कारण नीचे की परतें कठोर हो जाती हैं । इस प्रकार अवसादी शैलें बनती है। ‌

(ग) चूना पत्थर संगमरमर में बदलता है।

कारण :  

चूने का पत्थर ताप तथा दबाव के प्रभाव के कारण संगमरमर में बदल जाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (हमारी पृथ्वी के अंदर) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13735842#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

सही (✓) उत्तर चिह्नित कीजिए-

(क) द्रवित मैग्मा से बने शैल

(i) आग्नेय (ii) अवसादी (iii) कायांतरित

(ख) पृथ्वी की सबसे भीतरी परत

(i) पर्पटी (ii) क्रोड (iii) मैंटल

(ग) सोना, पेट्रोलियम एवं कोयला किसके उदाहरण हैं? ।

(i) शैल (ii) खनिज (iii) जीवाश्म

(घ) शैल, जिसमें जीवाश्म होते हैं ।

(i) अवसादी शैल (ii) कायांतरित शैल (iii) आग्नेय शैल

(च) पृथ्वी की सबसे पतली परत है।

(i) पर्पटी (ii) मैंटल (iii) क्रोड  

https://brainly.in/question/13736135#

निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर सही जोड़े बनाइए-

(क) क्रोड (i) पृथ्वी की सतह

(ख) खनिज (ii) सड़क एवं इमारत बनाने के लिए उपयोग होता है।

(ग) शैल (iii) सिलिका एवं एलुमिना से बनता है।

(घ) चिकनी मिट्टी (iv) इसका एक निश्चित रासायनिक मिश्रण होता है।

(च) सिएल (v) सबसे भीतरी परत

(vi) स्लेट में बदलता है।

vii) शैल के परिवर्तित होने की प्रक्रिया  

https://brainly.in/question/13736014#

Answered by bd4735017
7

Answer:

please ans note please don't vast this question

Attachments:
Similar questions