'कारतूस' एकांकी कथावस्तु पर प्रकाश डालिए 5 marks answer please
Answers
'कारतूस'
लेखक - हबीब तनवीर
जन्म - 1923 (छत्तीसगढ़, रायपुर)
'कारतूस' एकांकी एक देशभक्त वजीर अली का परिचय देती है जिसका लक्ष्य अंग्रेजों को देश से बाहर निकालना था।
इस एकांकी में लेखक ने चार व्यक्तियों का वर्णन किया है |
कर्नल, लेफ़्टीनेंट, सिपाही, सवार
कर्नल और लेफ्टिनेंट वज़ीर अली की बात करते हुए कहते है कि वज़ीर अली ने अंग्रेजों की नाक में दम कर रखा है और उसके कारनामे उन्हें रॉबिनहुड का स्मरण कराते हैं |
फिर कर्नल लेफ्टिनेंट से बताता है कि सआदत अली (वज़ीर अली के चाचा) वज़ीर अली के पैदा होने से दुखी था | उसने अवध का राजा बने रहने के लिए अंग्रेजो को अपनी आधी दौलत और दस लाख रूपए दिए थे।
कर्नल कहता है कि वज़ीर अली बहुत ही बहादुर आदमी है। वज़ीर अली ने कंपनी के एक वकील की हत्या भी की है।
कर्नल ने हत्या की घटना का वर्णन करते हुए कहा कि वजीर अली को उसके पद से हटाने के बाद अंग्रेजों ने वजीर अली को बनारस भेज दिया था, कुछ महीनो के बाद गवर्नर जनरल वजीर अली को कलकत्ता (कोलकता) में बुलाने लगा।
जब वज़ीर अली ने कंपनी के वकील से इसकी शिकायत की तो वकील वज़ीर अली को ही बुरा-भला कहने लगा। इससे वजीर अली को गुस्सा आ गया और चाकू से वकील की हत्या कर दी।
अंग्रेजी फ़ौज और सौदत अली खाँ के सिपाही वज़ीर अली का पीछा कर रहे हैं।
लेफ्टिनेंट कहता है कि घोड़े पर सवार आदमी सीधा अंग्रेजों के तम्बू की ओर आता मालूम हो रहा है। घोड़े के टापों की आवाज़ बहुत नजदीक आकर रुक जाती है।
सिपाही अंदर आकर कर्नल से कहता है कि वह सवार उससे मिलना चाहता है।
कर्नल सिपाही से उस सवार को अंदर लाने के लिए कहता है। कर्नल सवार से आने का कारण पूछता है। सवार कर्नल से कुछ कारतूस मांगता है और कहता है कि वह वज़ीर अली को गिरफ्तार करना चाहता है।
यह सुन कर कर्नल सवार को दस कारतूस दे देता है और जब सवार से नाम पूछता है तो सवार अपना नाम वज़ीर अली बताता है |
More Question:
वज़ीर अली को जाँबाज सिपाही क्यों कहा गया है? उसके सैनिक जीवन के क्या लक्ष थे ? 'कारतूस' पाठ के आधार पर विस्तार से लिखिएI
https://brainly.in/question/14562216
Answer:
question kuch alag tha aur answer ekdum shi hai