Hindi, asked by rachitkumarsinpbw5iq, 11 months ago


२. कारतूस में प्राइमर के रूप में किन तत्वों का प्रयोग होता है
(क) शीशा
(ख) एन्टीमनी
(ग) बेरियम
। (घ) इनमें सभी​

Answers

Answered by PravinRatta
0

सामान्य कारतूस के निर्माण में बेरियम, एंटीमनी तथा शीशा, सभी का प्रयोग किया जाता है। अन्य विशेष तरह के कारतूस बनाने में और भी कई तरह के तत्व का प्रयोग किया जाता है।

ज्यादा गति की गोलियों के लिए, जैकेट युक्त बुलेट्स का उपयोग किया जाता है। इन सभी में सामान्य तत्व सीसा है, जिसका उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है क्योंकि इसका घनत्व अधिक होता है और इसलिए यह अधिक द्रव्यमान उपलब्ध कराता है।

सीसा सस्ता भी होता है, तथा आसानी से प्राप्त हो जाता है, इस पर काम करना आसान है, यह कम तापमान पर पिघल जाता है, इन्हीं सब कारणों से कारतूस बनाने में इनका उपयोग करना आसान है।

Similar questions