Hindi, asked by avinashkumarbth5082, 10 months ago

कारतूस' पाठ के आधार पर वज़ीर अली की विशेषताओं पर सोदाहरण प्रकाश डालिए I

Answers

Answered by namanyadav00795
15

वजीर अली

वजीर अली अवध के नवाब आसिफ उदयोला का पुत्र था |

वज़ीर अली की विशेषताएं

  • बहादुर और निडर

ईस्ट इंडिया कंपनी ने उन्हे शासन से वंचित कर दिया था | इसी कारण वह अंग्रेजों का कट्टर विरोधी था |

वह अंग्रेजों को अपने देश से बाहर निकालना चाहता था | इसी उद्देश्य से वह अकेले ही अंग्रेजों की सेना के खेमे में घुस गया और कारतूस प्राप्त कर लिया |

इस घटना से वजीर अली के बहादुर और निडर होने का परिचय मिलता है |

  • वजीर अली के विशाल व्यक्तित्व और देशभक्ति के कारण उनके विरोधी भी उनकी तारीफ करते थे और नतमस्तक होते थे |
  • वजीर अली को गुलामी पसंद नहीं थी | इसी कारण वह अंग्रेजों को भगाना चाहता था |

More Question:

वज़ीर अली को जाँबाज सिपाही क्यों कहा गया है? उसके सैनिक जीवन के क्या लक्ष थे ? 'कारतूस' पाठ के आधार पर विस्तार से लिखिएI

brainly.in/question/14562216

Answered by JohnKane
0

Answer:

वजीर अली डॉट कॉम पे जाइए और हर एक प्रश्न के उत्तर पाइए।

Explanation:

www.wazirali.com

Similar questions