Hindi, asked by adityapartap135, 6 hours ago

किस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया? ​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ किस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ?

➲ 21 जून 2015 के योग दिवस ने।

✎... 21 जून 2015 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ने ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। यह दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पहला दिन था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुमोदन के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में प्रतिपादित कर दिया। संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 11 दिसंबर 2014 को भारत द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को स्वीकार किया और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित कर दिया। तब से हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की परंपरा चल पड़ी है।

पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया। इसी दिन 21 जून को भारत में योग दिवस को मनाने के लिए विशाल स्तर पर तैयारी की गई थी और भारत के राजपथ पर इस दिन विशाल स्तर पर योग दिवस मनाया गया, जिसमें लगभग 36000 लोगों ने एक साथ योग किया। इस समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योग गुरु बाबा रामदेव जैसे गणमान्य लोग भी शामिल थे। यह एक तरह का विश्व रिकॉर्ड था। जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।

भारत की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर हुए इस समारोह में 2 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। पहला रिकॉर्ड 35985 लोगों के एक साथ योग करने का और दूसरा रिकॉर्ड 84 देशों के लोगों द्वारा एक ही आयोजन में एक ही साथ भागने का रिकॉर्ड बना।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions