Computer Science, asked by DheerajMehlawat67, 11 months ago

किसी आकृति का प्रयोग किसी फ्लोचार्ट में कितनी बार किया जा सकता है ?

Answers

Answered by surabhikautuki
0

Answer:

क्रमदर्शी आरेख या प्रवाह तालिका (फ्लो चार्ट) वस्तुत: कलन विधि का चित्रात्मक प्रदर्शन है। इसमें विभिन्न रेखाओ एवं आकृतियो का प्रयोग किया जाता है जो कि विभिन्न प्रकार के निर्देशो के लिये प्रयोग की जाती है।

Explanation:

जिस प्रकार यातायात के निर्देश विशेष चिन्हो द्वारा प्रदर्शित करने से सूक्ष्म एवं सरल हो जाते है उसी प्रकार प्रवाह तालिका मे विभिन्न चिन्हो एवं आकृतियो के माध्यम से निर्देशो का प्रदर्शन सूक्ष्म एवं सरल हो जाता है और प्रोग्रामर की समझ मे सरलता से आ जाता है। सामान्यत: सर्वप्रथम एक एल्गोरिथम को प्रवाह तालिका के रूप मे प्रस्तुत किया जाता है और फिर प्रवाह तालिका के आधार पर उचित कम्प्यूटर भाषा मे प्रोग्राम को तैयार किया जाता है।

Answered by Kannan0017
0

Answer:

NayaSeekhon

Advertisement

HomeComputer

Computer Science क्या है कोर्स करियर जॉब सैलेरी

Advertisement

इस लेख में हम जानेगें Computer Science क्या है? (Computer Science in hindi) और आप कंप्यूटर साइंस में करियर कैसे बना सकते है? आसान भाषा मे कंप्यूटर विज्ञान, computer से सम्बंधित सभी चीजों के बारे में अध्ययन करने का विज्ञान है. इसके अंतर्गत computer system (hardware),program system (software) , algorithem, theory, logic, data structure, और programming language जैसे विषय शामिल होते है.

computer science kya hai (computer science in hindi)

हालांकि ऐसा नही है, कि कंप्यूटर साइंस में सिर्फ कंप्यूटर की बात होती हो बल्कि computer science एक ऐसा क्षेत्र है, जहां computer information का अध्ययन करके कुछ ऐसा develop किया जाता है, जिससे किसी problem का solution निकाला जा सके.

इसीलिये इसका दूसरा नाम Informatics भी है. यदि आप “computer science” के बारे में study करते है, तो आप computer program को design करना सीख सकते है. हम सभी जानते है, यह डिजिटल युग है. ऐसे में अगर आपके अंदर इस क्षेत्र में दिल्चस्पी है, तो उसका उपयोग कीजिये.

हम इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर साइंस पूरी जानकारी देंगे जैसे – कंप्यूटर साइंस किसे कहते है? कंप्यूटर साइंस का महत्व क्या है? कंप्यूटर साइंस कैसे करे? इसके अलावा उन सभी सवालो के जवाब जो computer science से सम्बंधित है. तो चलिए सबसे पहले विस्तार से जानते है, कंप्यूटर साइंस क्या होता है? इसके बाद बाकी पहलुवों पर बात करेंगे.

विषय - सूची

Similar questions