Physics, asked by THATHVIKA8777, 9 months ago

किसी आदर्श गैस का एक मोल (ग्राम अणुक) मानक ताप व दाब पर 22.4 L आयतन (ग्राम अणुक आयतन) घेरता है । हाइड्रोजन के ग्राम अणुक आयतन तथा उसके एक मोल के परमाण्विक आयतन का अनुपात क्या है? (हाइड्रोजन के अणु की आमाप लगभग 1\AA मानिए) । यह अनुपात इतना अधिक क्यों है?

Answers

Answered by kaashifhaider
3

हाइड्रोजन के ग्राम अणुक आयतन तथा उसके एक मोल के परमाण्विक आयतन का अनुपात।

Explanation:

जैसा की हम जानते ही हैं की हाइड्रोजन अणु की त्रिज्या r = .5 X 10^-10 m

हाइड्रोजन का  ग्राम अणुक आयतन  =4/3 π R^3 × N

= 4/3π (0.5 ×10^-10)^3 × 6.023 × 10^23

= 3.154 × 10^-7 m^3.

एक मोल के परमाण्विक आयतन  =22.4 litre=22.4×10^-3m^3

हाइड्रोजन का  ग्राम अणुक आयतन/एक मोल के परमाण्विक आयतन e  =22.4×10^-3/3.154×10^-7

=7.1×10^4

यह अनुपात इतना अधिक इसलिए है क्यूंकि ह्य्द्रोजन के अणुओं के बीच काफी खली स्थान रहता है।

घनाभों (cuboids), जिनके आयतन दिए गए हैं कि, विमाओं के लिए संभव व्यंजक क्या है ?

https://brainly.in/question/10167580

Similar questions