Physics, asked by exoticbeauty2854, 9 months ago

जल के नीचे वस्तुओं को ढूंढने व उनके स्थान का पता लगाने के लिए सोनार (SONAR) में पराश्रव्य तरंगों
का प्रयोग होता है। कोई पनडुब्बी सोनार से सुसज्जित है । इसके द्वारा जनित अन्वेषी तरंग और शत्रु की पनडुब्बी से परावर्तित इसकी प्रतिध्वनि की प्राप्ति के बीच काल विलंब 77.0s है । शत्रु की पनडुब्बी कितनी दूर है ? (जल में ध्वनि की चाल = 1450 m s^{-1}) l

Answers

Answered by kaashifhaider
0

शत्रु की पनडुब्बी 55825 मी  दूर है।

Explanation:

माना जहाज और दुश्मन की पनडुब्बी के बीच की दूरी = S

पानी में ध्वनि की गति = 1450 मी/ से

शत्रु की पनडुब्बी से परावर्तित इसकी प्रतिध्वनि की प्राप्ति के बीच काल  = 77 s

इस समय में, ध्वनि तरंगें एक दूरी तय करती हैं जो जहाज और पनडुब्बी के बीच की दूरी से दोगुनी होती है।

ध्वनि को पनडुब्बी तक पहुंचने में लगने वाला समय = 77/2 = 38.5 s

जहाज और पनडुब्बी के बीच की दूरी = 1450 × 38.5 = 55825 मी

व्योम तरंगें क्या होती हैं ​ ?

https://brainly.in/question/14119651

Similar questions