Physics, asked by souravsandhu2360, 9 months ago

इस कथन की स्पष्ट व्याख्या कीजिए : तुलना के मानक का विशेष उल्लेख किए बिना "किसी विमीय राशि
को ‘बड़ा' या ‘छोटा' कहना अर्थहीन है" । इसे ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए कथनों को जहां कहीं भी आवश्यक हो, दूसरे शब्दों में व्यक्त कीजिए :
(a) परमाणु बहुत छोटे पिण्ड होते हैं ।
(b) जेट वायुयान अत्यधिक गति से चलता है ।
(c) बृहस्पति का द्रव्यमान बहुत ही अधिक है ।
(d) इस कमरे के अंदर वायु में अणुओं की संख्या बहुत अधिक है ।
(e) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन से बहुत भारी होता है ।
(f) ध्वनि की गति प्रकाश की गति से बहुत ही कम होती है ।

Answers

Answered by kaashifhaider
2

दिए गए कथनों को जहां कहीं भी आवश्यक हो दूसरे शब्दों में व्यक्त तुलना करते हुए व्यक्त करना।

Explanation:

  1. फुटबॉल की गेंद की तुलना में परमाणु बहुत छोटी वस्तु है।
  2. जेट विमान एक साइकिल की तुलना में अधिक गति के साथ चलता है।
  3. बृहस्पति का द्रव्यमान एक क्रिकेट गेंद के द्रव्यमान की तुलना में बहुत बड़ा है।
  4. इस कमरे के अंदर की हवा में मौजूद अणु  एक कक्षा के छात्रों  की तुलना में बड़ी संख्या में होते हैं
  5. एक प्रोटॉन एक इलेक्ट्रॉन की तुलना में अधिक विशाल है।
  6. ध्वनि की गति प्रकाश की गति से कम होती है जैसे  बादलों की बिजली की रौशनी पहले  में आती है।

बिजली के उपयोग पर अनुच्छेद |

https://brainly.in/question/6451470

Similar questions