Hindi, asked by sumanyd2003, 5 months ago

किस बात से प्रकट होता है कि लेखक के फादर बुल्के से आत्मीय संबंध थे​

Answers

Answered by shishir303
0

“आज भी उन बांहों का दबाव मैं अपनी छाती पर महसूस करता हूँ” इस बात से पता चलता है, कि लेखक और फादर कामिल बुल्के में आत्मीय संबंध थे।  इस कथन में लेखक ‘फादर बुल्के’ के प्रति अपने आत्मीय संबंधों को प्रकट करता है।

‘फादर बुल्के‘ के मन में अपने प्रियजनों के असीम ममता और अपनत्व था। लेखक से उनका घनिष्ठ संबंध रहा था। ‘फादर बुल्के’ जो एक विदेशी व्यक्ति थे पर ‘हिंदी’ भाषा के प्रति उनका गहरा लगाव था। जहरवाद की बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गयी थी।

यहां इन पंक्तियों में लेखक ‘फादर बुल्के’ के याद करते हुए इन पक्तियों के माध्यम से ये कहता है कि ‘फादर बुल्के’ अत्यन्त  मिलनसार थे, लेखक को वो दिन याद आते हैं जब वह ‘फादर बुल्के’ से मिलता तो वो उसे झट से गले लगा लेते। लेखक आज भी ‘फादर बुल्के’ की उस आत्मीयता को नही भूला है ‘फादर बुल्के’ की उन बांहों के दबाव को, जब वो उसे अपनी गले से लगा लेते थे, तब उसने महसूस किया था, नही भूला है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

देवदारु की छाया में खड़े होने का अनुभव किसे होता था?

https://brainly.in/question/22352276

.............................................................................................................................................

फादर कामिल बुल्के लोगों के घर परिवार एंव उनके निजी दुख तकलीफों को क्यों पूछते थे

https://brainly.in/question/11665399  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions