Hindi, asked by buddy82, 3 months ago

किसी भी भाषा को सीखने के लिए सबसे पहले क्या सीखना आवश्यक होता है?​

Answers

Answered by HIMANIJHA2006
10

Answer:

किसी भी नई भाषा को सीखने के लिए जरूरी है कि उस भाषा को सीखने की रुचि उत्तपन्न होनी चाहिए । अगर आप नियमित अभ्यास करे तो अवश्य ही सीख जाएंगे । किसी भी भाषा को आप सीख जाएंगे कुछ समय बाद लेकिन उस भाषा पर पकड़ बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। मैं यहां कुछ तरीके बता रही हूं जो की मददगार होगा नई भाषा को सीखने के लिए

  • जो भाषा आपको सीखनी है उस भाषा को बोलने वाले व्यक्ति से मेलजोल बढ़ाए और ज्यादा से ज्यादा वार्तालाप करें।।
  • जिस भी भाषा को आप सीखने में रुचि रखते हैं उस भाषा से संबंधित वीडियो देखें और हर रोज उसमें से कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करें।
  • जैसे कि अगर आपको बंगाली सीखनी है तो आप कुछ समय बंगाल में बिताइए और कुछ ना कुछ तो आप जरूर सीख जाएंगे जैसे कि यहां की कुछ शब्द और ज्यादा समय तक रहे तो बोलना भी सीख जाएंगे। क्योंकि जितना हम अपनी आंखों से और कानों से देखकर सुनकर सीख सकते हैं उतना शायद ही हम कहीं और से सीख पाएंगे।
  • शुरुआत से सीखने के लिए उस भाषा से संबंधित किताबें पढ़ें और उनकी वर्णमाला को किस तरह से बोला जाता है इस को पूरी तरह से समझे जिससे कि आपको भाषा को जानने में बहुत आसानी होगी।
  • जो भाषा आप को अच्छे से आती है और जिस भाषा आपको सीखनी है उससे संबंधित एक डिक्शनरी अपने पास अवश्य रखें जिससे कि आपको सहायता मिलेगी उस भाषा को और अच्छे से समझने में बोलने में।
  • जब आप अटक अटक कर बोलने लगे है तब समझ जाइए की आप भाषा जान चुके है बस बचा है तो उस भाषा पर पकड़ एवं बोलने का तरीका वह भी आप हमेशा अभ्यास से सीख जाएंगे।

किसी भी नई भाषा को सीखने के लिए तीन चीज़ों की बहुत आवश्यकता होती है और वह है सहनशीलता , अभ्यास एवं रुचि।

Explanation:

HOPE THIS ANSWER HELPS YOU..

THANK YOU SO MUCH FOR MARKING ME AS A BRAINLIEST

Similar questions