Hindi, asked by Twinkle5224, 1 year ago

किसी भी क्षेत्र में प्रसिद्धि पाने वाले लोगों को अनेक लोग तरह-तरह से अपना योगदान देते हैं। कोई एक उदाहरण देकर इस कथन पर अपने विचार लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
6

किसी भी क्षेत्र में प्रसिद्धि पाने वाले लोगों को अनेक लोग तरह-तरह से योगदान देते हैं।

जैसे उदाहरण  के लिए:

समाज में सभी मनुष्य को आगे बढ़ने के पीछे किसी न किसी का हाथ होता है| बच्चों के पीछे भी  माता-पिता का हाथ होता है| माता-पिता हमें बचपन से हमारा साथ देते है, हमें सीखते , पालते , है हमारी सारी जरूरतों की पूरा करते है |

सचिन तेंदुलकर इसका एक अच्छा उदाहरण है। कहा जाता है कि सचिन के बड़े भाई उसे कोच  के पास ले गए थे। इस तरह से बड़े भाई ने छोटे भाई की सफलता के लिए अपनी की कुर्बानी दी। रमाकांत अचरेकर को लोग सचिन की सफलता के कारण जानते हैं लेकिन सचिन की सफलता में उनके श्रेय की भूमिका कोई नकार नहीं सकता।

प्रसिद्ध गायक-गायिका जब प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं तो उसमें एक संगीत निर्देशक, गीतकार, तकनीकी साउंड डालने वाले, वाद्य यंत्र बजाने वाले, संगतकार, निर्माता का महत्वपूर्ण हाथ होता है जब तक इन सब लोगों का सहयोग प्राप्त न हो तो एक गायक-गायिका अपनी प्रतिभा का  प्रदर्शन नहीं कर सकते और इन्हीं सब के सहयोग द्वारा वह सफलता के शिखर तक पहुँच पाते हैं।

Similar questions