क) संचार शब्द का जन्म किस धातु से हुआ है?
ख) रेडियो का अविष्कार कब हुआ था ?
ग) किसी एक डायरी का नाम लिखो।
घ) एक बाल पत्रिका का नाम लिखो।
Answers
Answered by
2
Answer:
नमस्ते मेरे दोस्त यहाँ तुम्हारा जवाब है
Explanation:
1.:-: “संचार शब्द संस्कृत के 'चर' धातु तथा 'सम' उपसर्ग से मिलकर बना है । 'चर' का अर्थ है 'चलना' अथवा 'आगे बढ़ना' और 'सम' उपसर्ग 'सम्यक' आचारण का बोध करता है । अत: सम्यक रूप से चलना या बढ़ना 'संचार' कहलाता है।
2.:-:रेडियो सम्पर्क स्थापित करने का आविष्कार इटली के विश्व-प्रसिद्ध भौतिकशास्त्री गुगलेल्मो मारकोनी (Guglielmo Marconi) ने दिसंबर, 1895 में किया था। वास्तव में मारकोनी को बेतार के तार का जन्मदाता कहा जाता है।
3:-: घनश्याम दास बिरला.
4:-: नन्दन एक बाल पत्रिका है
थैंक्यू आशा है कि यह मदद मिलेगी❤️❤️❤️
Similar questions