Physics, asked by PragyaTbia, 1 year ago

किसी छोटी दूरबीन के अभिदृश्यक की फ़ोकस दूरी 144 cm तथा नेत्रिका की फ़ोकस दूरी
6.0 cm है। दूरबीन की आवर्धन क्षमता कितनी है? अभिदृश्यक तथा नेत्रिका के बीच पृथकन दूरी क्या है?

Answers

Answered by shishir303
2

उत्तर-

यहां पर दिया है कि...

f₀ = 144 cm एवं fₙ = 6.0 cm

∴ दूरबीन की आवर्धन क्षमता  M = - (f₀/fₙ) = -(144/6.0) = -24

दूरबीन की आवर्धन क्षमता -24 है।

ऋणात्मक (माइनस) का चिन्ह ये बताता है कि आखिरी प्रतिबिंब उल्टा है....

अभिदृश्यक व नेत्रिका के बीच की दूरी...

d = f₀ + fₙ = 144 + 6.0 = 150 cm

अतः अभिदृश्यक व नेत्रिका के बीच पृथक्कन दूरी 150 सेमी होगी।

Answered by poonambhatt213
0

अभिदृश्यक लेंस की फोकल लंबाई, fo = 144 cm

नेत्रिका की फोकल लंबाई, fe = 6.0 cm

दूरबीन की आवर्धन क्षमता निम्नानुसार है:

m = fo / fe  

= 144 / 6 = 24

अभिदृश्यक तथा नेत्रिका के बीच पृथकन दूरी की गणना निम्नानुसार की जाती है:

fo + fe  

= 144 + 6 = 150 cm

इसलिए, टेलीस्कोप की आवर्धन क्षमता 24 है और अभिदृश्यक तथा नेत्रिका के बीच पृथकन दूरी 150 सेमी है।

Similar questions