Hindi, asked by saniyaarfath8989, 4 months ago

किसी एक कविता को पढ़कर उसकी पुस्तक समीक्षा लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
17

किसी एक कविता को पढ़कर उसकी पुस्तक समीक्षा लिखिए​ :

स्वतंत्रता पुकारती कविता जयशंकर प्रसाद की प्रसिद्ध कविताओं में से एक है यह कविता प्रसाद जी के प्रसिद्ध नाटक चंद्रगुप्त से ली गई है |

स्वतंत्रता पुकारती कविता जयशंकर प्रसाद ने भारतवासियों को देश प्रेम का संदेश व स्वतंत्रता के लिए जागृति जगाने का वर्णन किया है| कविता में स्वतंत्रता का महत्व समझाया गया है , तुम भारत माता के वीर पुत्र हो , भारत को तुम्हें  स्वतंत्र करवाना है|  कविता स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए देशवासियों के मन में जागृति लाने व स्वतंत्रता प्राप्ति की प्रेरणा देने वाली कविता है , क्योंकि स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है  और इसे हम पाकर रहेंगे , हम ऐसे किसी से डरेंगे नहीं | भारत माता अपने अमर व वीर पुत्रों को अपनी स्वतंत्रता के लिए पुकार रही है |

जयशंकर प्रसाद जी का जन्म 30 जनवरी 1889 ई० को हुआ था | जयशंकर प्रसाद हिंदी साहित्य के महान कवियों और लेखकों में से एक माने जाते है | जयशंकर प्रसाद एक प्रसिद्ध कवि , नाटककार , उपन्यासकार तथा निबन्धकार थे | जयशंकर प्रसाद हिंदी के छायावादी युग के कवि थे |

Similar questions