Hindi, asked by atharvshukla77974, 2 days ago

किसी एक लघुकथा का सचित्र वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by stuanshu10470
0

Answer:

प्रकार से पूछी जा सकती है, ये प्रकार निम्नलिखित हैं –

1. कहानी से सम्बंधित अधिक-से-अधिक मुद्दे दे कर।

2. कहानी से सम्बंधित कुछ मुख्य मुद्दे दे कर।

3. कहानी की शुरुआत की कुछ पंक्तियाँ दे कर।

4. कहानी की अंतिम पंक्तियाँ दे कर।

नोट –

कहानी लेखन (लघु कथा लेखन) कक्षा 10 वीं के लेखन कौशल के भाग-इ में पूछा जाना वाला प्रश्न है। यह प्रश्न 5 अंकों के लिए पूछा जाता है। इस प्रश्न में आपको विकल्प दिए जाते हैं और आपको अपनी इच्छा से कोई एक विकल्प चुन कर लिखना होता है। इस प्रश्न में शब्दों की सीमा सीमित रखी जाती है जो 100 से 120 शब्दों की होती है।

Explanation:

plz make me brainlist

Answered by vishakhasr1982
1

प्रायश्चित की कथा

एक गांव में कबरी बिल्ली नाम की एक बिल्ली रहती थी वाह बहुत शैतान थी और रामू की बहू से बहुत प्यार करती थी और रामू की बहू केवल कबरी बिल्ली से घृणा करती थी क्योंकि कबरी बिल्ली कभी दूध गिरा देती कभी छाछ कभी दही इस वजह से रामू की बहू परेशान थी रामू की बहुत 14 वर्ष की लड़की थी एक बार कबरी बिल्ली ने आटा साने हुए आटे में गिर गई और बेहोश हो गई तब उसे मार मार कर रामू की बहू ने बेहोश कर दिया और सब को लगा कि रामू की बहू ने कबरी बिल्ली को मार डाला फिर रामू की बहू के घर पंडित जी पंडित जी ने कहा 24 तोले की बिल्ली बनवा कर दान करनी पड़ेगी इतना बोलते कि बिल्ली चक्कर भाग गई

Similar questions