Hindi, asked by anshika8193, 10 months ago

किसी एक रीतू पर छह आठ पंक्तियों की स्वरचित कविता भी लिखिए-​

Answers

Answered by dharmendra209755
19

Answer:

बसन्त ऋतु है आने वाला,

हम सब के मन को भाने वाला।

देखो खुश हुई चिड़िया रानी,

दूर हो गई हमारी परेशानी।

गीत गा रही है मधुमक्खी रानी,

कोयल बोल रही अपनी बानी।

याद आयी कौए की नानी,

ले भाग रहा है अपने बच्चे।

बसन्त ऋतु है आने वाला,

हम सब के मन को भाने वाला।

Similar questions