किस एनिमल के 3 हॉट होते हैं
Answers
O किस एनिमल (जानवर) के तीन हार्ट (दिल) होते हैं?
► ऑक्टोपस ऑक्टोपस एक ऐसा जानवर है जिसके तीन ह्रदय 8 होते हैं ऑक्टोपस समुद्र में रहने वाला एक जलचर प्राणी है जिसके 3 दिल 9 दिमाग और 8 पैर होते हैं।
ऑक्टोपस के तीनों दिल के कार्य अलग-अलग होते हैं। एक दिल सिस्टमिक दिल कहलाता है। इस दिल का काम पूरे शरीर और पैरों तक खून को पंप करने का होता है। बाकी के दोनों दिन ब्रांकियल दिल कहलाते हैं। इन दोनों दिलों का काम ऑक्सीजन रहित खून को पूरे शरीर से इकट्ठा करके ऑक्टोपस के दोनों गिल्स और सिस्टमिक दिल तक पहुंचाना होता है. ताकि खून के साथ ऑक्सीजन पूरे शरीर में वापस मिलती रहे।
एक रोचक तथ्य ये है कि ऑक्टोपस के 9 दिमाग में होते हैं। हालांकि इसका मुख्य दिमाग एक ही होता है, लेकिन इसके 8 अन्य सहायक दिमाग भी होते हैं, जो मुख्य दिमाग के अधीन होकर कार्य करते हैं। ऑक्टोपस के आठों सहायक दिमाग उसके आठों पैरों में होते हैं और उसके पैर छोटी-छोटी एक्टिविटी इन ही दिमाग के कहने पर करते हैं।
ऑक्टोपस का खून लाल की बजाये नीले रंग का होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○