Math, asked by maahira17, 1 year ago

किसी गोदाम की माप 40 m x 25 m x 15 m हैं। इस गोदाम में 1.5 m x 1.25 m x 0.5 m की माप वाले लकड़ी के कितने अधिकतम क्रेट (crate) रखे जा सकते हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
36

Answer:

गोदाम में लकड़ी के अधिकतम 10666 क्रेट (crate) रखे जा सकते हैं।  

Step-by-step explanation:

दिया है :  

गोदाम की लंबाई , L = 40 m

गोदाम की चौड़ाई, B = 25 m

गोदाम की  ऊंचाई , H = 15 m

 

लकड़ी के क्रेट की लंबाई , l = 1.5 m

लकड़ी के क्रेट की चौड़ाई, b = 1.25 m

लकड़ी के क्रेट की ऊंचाई , h = 0.5 m

गोदाम का आयतन , V = L × B × H  

V = (40 × 25 × 15) m³

लकड़ी के क्रेटों का आयतन , v  = l × b × h  

v = (1.5 × 1.25 × 0.5) m³

∴ लकड़ी के क्रेटों की संख्या, n = गोदाम का आयतन / लकड़ी के क्रेटों का आयतन

n =  V/v  

n =  (40 × 25 × 15) m³/ (1.5 × 1.25 × 0.5) m³

n = 10000 /0.9375

n = 100000000/9375

n = 10666

अतः , गोदाम में लकड़ी के अधिकतम 10666 क्रेट (crate) रखे जा सकते हैं।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक गाँव जिसकी जनसंख्या 4000 है, को प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 150 लीटर पानी की आवश्यकता है। इस गाँव में 20 m x 15 m x 6 m मापों वाली एक टंकी बनी हुई है। इस टंकी का पानी वहाँ कितने दिन के लिए पर्याप्त होगा?

https://brainly.in/question/10385307

 

एक घनाभाकार टंकी की धारिता 50000 लीटर पानी की है। यदि इस टंकी की लंबाई और गहराई क्रमश: 2.5 m और 10 m हैं, तो इसकी चौड़ाई ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/10384762

Answered by dilipkumaryadav2250
0

Answer:

Step-by-step explanation:

Similar questions