Hindi, asked by Eknoor111, 1 year ago

कु संगति से बचने के लिए अपने शोटे भाई को letter लेखए PLZ HELP ME

Answers

Answered by Anonymous
10
नमस्कार मित्र,

__________________________

उत्तर :

१. कुसंगति से बचने के लिए छोटे भाई को पत्र l

शांतिनगर कॉलोनी
दिल्ली
24 जनवरी, 2018

प्रिय राहुल
शुभाशीष l
आज तुम्हारे विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा भेजा गया पत्र मिला l पत्र पढ़ते ही मुझसे रहा नहीं गया और मैं तुम्हें पत्र लिखने बैठ गया l प्रधानाचार्य ने लिखा है कि तुम आजकल ऐसे लड़कों की संगति में पड़ गए हो, जिनका उद्देश्य पढ़ना है ही नहीं l उन्हीं के कारण विद्यालय में तुम्हारी अनुपस्थिति बढ़ गई है और कक्षा में तुम्हारे प्रदर्शन में भी काफी गिरावट आई है l पिताजी यह सब सुनकर अत्यंत दुखी है l तुम जानते ही हो हमारे माता-पिता ने कितनी कठिनाइयों से हमारा पालन-पोषण किया
है l तुम्हारे विषय में यह सुनकर उनके ह्रदय पर क्या बीती होगी तुम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते l उनके साथ-साथ तुम्हारी खुद के प्रति भी कुछ जिम्मेदारियां हैं l मेरी सलाह है कि तुम अपनी जिम्मेदारियों को समझो तथा गलत दोस्तों का साथ छोड़कर अपने जीवन का निर्माण करो l
प्यार और शुभकामनाओं सहित
_____________________ तुम्हारा अग्रज
_______________________आशुतोष

__________________________

धन्यवाद !

Eknoor111: thanxx dear
Anonymous: Welcome sistah !
Anonymous: Thanks for brainlist
Eknoor111: my pleasure
Answered by shubhchoudhary
4
बी 3/14 

इंदिरापुरम 

गाज़ियाबाद 

प्रिय भाई सतीश ,


तुम्हारा पत्र मिला। जानकार प्रसन्नता हुई की तुम आंठवी कक्षा की परीक्षा में प्रथानश्रेणी से पास हो गए हो। इसके लिए तुम्हे हार्दिक बधाइयां देता हूँ और आशा करता हूँ की भविष्य में भी तुम इसी प्रकार सभी परीक्षाओं में सफल होते रहोगे। आगे नवीं और दशवीं कक्षा की पढाई और कठिन हो जायेगी। इसके लिए तुम्हे और अधिक परिश्रम की आवश्यकता होगी तथा भविष्य में अपने मित्रों का चयन भी काफी समझदारी से करना होगा क्योंकि कुसंगति से सभी कार्यों में व्यवधान आ जाता है। कुसंगति किसी को भी गर्त में ले जा सकती है। जिस प्रकार एक गन्दी मछली तालाब के सारे पानी को गन्दा कर देती है वैसे ही एक गन्दा मित्र जीवन की दिशा ही बदल देता है। अतः कुसंगति से बचने की आवश्यकता है। 

पुनः आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने की बधाई ! किसी भी वास्तु की आवश्यकता होने पर लिखने में संकोच मत करना। माँ और पिताजी की ओर से आशीर्वाद। 


दिनांक 25/08 /2017  

तुम्हारा प्रिय भाई आनंद 

i wish it may help you noor

shubhchoudhary: kya apn prsnl chat kr skte h
Eknoor111: gr pe vi muge kvi-2 noor khate h
shubhchoudhary: ok
Eknoor111: kal
shubhchoudhary: hmm i mean
shubhchoudhary: whtsp ya insta
Eknoor111: sry ji main apna whtapp no.kisi ko nhi deti
Eknoor111: sry
Anonymous: Brilliant answer!
Anonymous: Wow!!
Similar questions