Hindi, asked by garimamadaan4572, 1 year ago

किसी घटिया सामान कि वापसी को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच बातचीत को संवाद रूप में लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
22

किसी घटिया सामान कि वापसी को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच बातचीत को संवाद रूप में लिखिए।

Answer:

ग्राहक : नमस्कार भाई साहब  

दुकानदार: नमस्कार जी

ग्राहक : आपने यह मुझे कैसे आटे की बोरी दे दी है , जब मैंने घर जा कर खोली तो इसमें छोटे-छोटे कीड़े है|

दुकानदार: ऐसा नहीं हो सकता | आप कब लेकर गए यह  सामान , मैं कल शाम को |

ग्राहक : आप खुद ही देख लो मैं साथ लाया हूँ  

दुकानदार: आप मुझे दिखाओ , मैं देखता हूँ |

ग्राहक :यह लो आटे की बोरी |  

दुकानदार: यह तो सारा खराब है , माफ कर दीजिए | मैं दुकान में था नहीं और काम करने वाले लड़के ने पुरानी बोरी दे दी | मैं अभी बदल देता हूँ |

ग्राहक : ठीक है बदल दीजिए , इस बार आप देख देना |  

दुकानदार:  जी बिलकुल | इसके लिए माफ़ी चाहता हूँ |

Answered by parjapatiritika21
1

Explanation:

here is your answer for what you are searching

Attachments:
Similar questions