Hindi, asked by AnnuPanchal1347, 11 months ago

किसी जगह जाने के लिए ऑटो वाले से बातचीत पर संवाद लेखन

Answers

Answered by bhatiamona
25

किसी जगह जाने के लिए ऑटो वाले से बातचीत पर संवाद लेखन :

आदमी :  ऑटो वाले भाई , 43 सेक्टर चलोगे ?

ऑटो वाला : हांजी , बैठो |

आदमी : कितना कराया लोगे ?

ऑटो वाला : बसस्टैंड से 43 सेक्टर तक 100 रुपए लगेंगे |

आदमी : आप तो बहुत बता रहे हो ?

ऑटो वाला : साहब मैं एक दम ठीक बता रहा हूँ , आप बाकी लोगों से पूछ लो |

आदमी : थोड़ा तो कम कर दो , आप बहुत मांग रहे हो |

ऑटो वाला : साहब आपके पास घर का पता है , कहाँ जाना है |

आदमी : हाँ , पता तो है |

ऑटो वाला : दिखाओ ?

आदमी : यह देखो , थोड़ा दूर जाना है , आप बहुत लुट रहे हो |

ऑटो वाला : ठीक साहब 80 रुपए देना बस | इससे कम नहीं करूंगा |

आदमी : 80 रुपए भी बहुत ले रहे हो , पर चलो ले चलो |

Similar questions