किसी जगह जाने के लिए ऑटो वाले से बातचीत पर संवाद लेखन
Answers
Answered by
25
किसी जगह जाने के लिए ऑटो वाले से बातचीत पर संवाद लेखन :
आदमी : ऑटो वाले भाई , 43 सेक्टर चलोगे ?
ऑटो वाला : हांजी , बैठो |
आदमी : कितना कराया लोगे ?
ऑटो वाला : बसस्टैंड से 43 सेक्टर तक 100 रुपए लगेंगे |
आदमी : आप तो बहुत बता रहे हो ?
ऑटो वाला : साहब मैं एक दम ठीक बता रहा हूँ , आप बाकी लोगों से पूछ लो |
आदमी : थोड़ा तो कम कर दो , आप बहुत मांग रहे हो |
ऑटो वाला : साहब आपके पास घर का पता है , कहाँ जाना है |
आदमी : हाँ , पता तो है |
ऑटो वाला : दिखाओ ?
आदमी : यह देखो , थोड़ा दूर जाना है , आप बहुत लुट रहे हो |
ऑटो वाला : ठीक साहब 80 रुपए देना बस | इससे कम नहीं करूंगा |
आदमी : 80 रुपए भी बहुत ले रहे हो , पर चलो ले चलो |
Similar questions