Hindi, asked by hemantsaini32, 1 year ago

किसी के लिए बिना टिकट सादे लिफ़ाफ़े पर सही पता लिखकर पत्र बैरंग भेजने पर कौन - सी कठिनाई आ सकती है ? पता कीजिए​

Answers

Answered by shivam43961
174

Explanation:

यदि बिना टिकट लगा सादा लिफ़ाफ़ा सही पता लिखकर पत्र भेज दिया जाए तो कई बार तो पत्र वितरित ही नहीं होता, यदि होता भी है तो पत्र पाने वाले को टिकट का दुगना दाम देकर उसे डाकिए से लेना पड़ता है।

Answered by bhatiamona
60

किसी के लिए बिना टिकट सादे लिफ़ाफ़े पर सही पता लिखकर पत्र बैरंग भेजने पर कौन - सी कठिनाई

बिना टिकट सादे लिफ़ाफ़े पर सही पता लिखकर पत्र बैरंग भेजने पर  , उस व्यक्ति को अपनी चिट्ठी प्राप्त करने के लिए जुर्माने के तोर पर डब्बल टिकट के पैसे देने पढ़ते है|

व्यक्ति को टिकट की धनराशि जुर्माने के रूप में देनी होगी। यदि बिना टिकट लगा सदा लिफ़ाफ़ा सही पता लिखकर पत्र भेज दिया जाए तो कई बार तो पत्र विपरीत ही नहीं होता , यदि होता भी है तो पत्र पाने वाले की टिकट का दुगुना दम देकर उसे डाकिए से लेना पड़ता है|

20 ग्राम के 10 रुपए  

20 ग्राम से ज्यादा है 30 रुपए  देने पड़ते है|

Similar questions