किसी कवि से हुई काल्पनिक बातचीत को संवाद के माध्यम से लिखे।
Answers
किसी कवि से हुई काल्पनिक बातचीत को संवाद
यह मेरे और मेरे प्रिय के बिच हुई काल्पनिक बातचीत का संवाद है। मेरे प्रिय हरिवंश राय बच्चन जी
मुझे उनसे मिलने का सपना है और बात करने का भी।
मै(रितु) : हेलो सर. मै आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूँ।
कवि (हरिवंश राय बच्चन): हेलो रितु।
मै(रितु) : सर आपसे मिल के और बात करके बड़ी ख़ुशी हुई।
कवि (हरिवंश राय बच्चन): मुझें भी।
मै(रितु) :सर मैंने आपकी सारी कविताएँ पड़ती हूं, सब मुझें बहुत अच्छी लगती है।
कवि (हरिवंश राय बच्चन): सब आप सब के कारण है आप सब का प्यार है मेरे प्रति।
मै(रितु) : आपकी वो कविता कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती वो कविता सबको आगे बढ़ने का आत्मविश्वास बढ़ाती है।
कवि (हरिवंश राय बच्चन): रितु आप क्या करते हो।
मै(रितु) : सर मै हिंदी में पीएचडी कर रही हूँ, मुझें भी कवि बनना है। आप साहित्य के बारे में बताओ मै भी कुछ सिख सकू ।