कॉस्मेटिक सामान खरीदने के संबंध में दुकानदार के साथ बातचीत
Answers
कॉस्मेटिक सामान खरीदने के संबंध में दुकानदार के साथ बातचीत |
Explanation:
महिला: भैया क्या आपके पास सीशोर क्रीम मिलेगी???
दुकानदार: जी हाँ बहन जी जरा मुझे 1 मिनट दीजिए मैं अभी आपको आपकी क्रीम देता हूं।
महिला: ठीक है।
दुकानदार: यह लीजिए बहन जी आप की क्रीम।
महिला: लेकिन भैया यह तो बहुत बड़ा पैकेट है मुझे छोटी चाहिए।
दुकानदार: इससे छोटी तो नहीं है यह भी बहुत सस्ती है यदि तुम लोग भी तो मैं 10% की छूट भी दे दूंगा।
महिला: पर भैया मैं इतनी बड़ी क्रीम का करूंगी क्या???
दुकानदार: अरे बहन जी यह क्रीम कोई खराब तो होती नहीं है आप दोबारा लेने आएंगे इससे अच्छा है एक ही बार बड़ी ले लीजिए।
महिला: हाँ बात तो वैसे आप सही ही कर रहे हैं। एक काम कीजिए दे दीजिए।
दुकानदार: यह लीजिए आपकी क्रीम।
महिला: शुक्रिया यह लीजिए पैसे।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687