History, asked by rajinderdahiya909099, 18 hours ago

किसी मंदिर से एक राजा की मेहता की सूचना कैसे मिलती थी?​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ किसी मंदिर से एक राजा की महत्ता की सूचना कैसे मिलती थी ?

किसी मंदिर से राजा के महत्ता की सूचना इस प्रकार मिलती थी...

  • जो मंदिर जितना अधिक भव्य और विचार होता था वह राजा की उतनी ही शक्ति तथा धन संपत्ति का प्रतीक होता था।
  • राजा मंदिर निर्माण करते समय अपने इष्ट देव की मूर्ति मंदिर में स्थापित करता था, और इससे उसकी ईश्वर के प्रति भक्ति और धार्मिक आस्था प्रदर्शित होती थी। ट
  • बहुत से राजा मंदिर में अपनी मूर्ति या अपना यशोगान आदि उत्कीर्ण करवाते और मंदिर में उनको देवता तुल्य प्रदर्शित किया जाता था।
  • जो राजा अन्य शासकों को हराते थे, वह उन शासकों के मंदिर से मूर्तियां लूट कर अपने बनाए मंदिरों में रखवा देते, इससे यह प्रदर्शित होता था कि वह एक महान विजेता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions
Math, 18 hours ago