किसान जीवन वाले समाज में पशु और मनुष्य के आपसी संबंधों को कहानी में किस तरह व्यक्त
किया गया है?
Answers
Answer:
ऑक्सेश्स। शडीएचएक्सएसटी ओरू एस करोड़पति में बिकता में उड़ेलता है जिसमें वह बूढ़ी गंडक पर एक नजर नहीं आई आइए इस समय आपको बता रहा होगा जब आप उसे पसन्द आया जब मैं छोटा और उन्होंने भी एक छोटी उम्र को एक ऐसी कहानी और वह लकड़ी को रास्ता दिखा सकते में
Answer Explanation:
किसान जीवन में पशुओं और मनुष्यों के आपसी संबंध बहुत गहरे तथा आत्मीय रहे हैं।
किसान पशुओं को घर के सदस्य की भाँति प्रेम करते रहे हैं और पशु अपने स्वामी के लिए जी-जान देने को तैयार रहे हैं। झूरी हीरा और मोती को बच्चों की तरह स्नेह करता था। तभी तो उसने उनके सुंदर-सुंदर नाम रखे-हीरा-मोती। वह उन्हें अपनी आँखों से दूर नहीं करना चाहता था। जब हीरा-मोती उसकी ससुराल से लौटकर वापस उसके थाने पर आ खड़े हुए तो उसका हृदय आनंद से भर गया। गाँव-भर के बच्चों ने भी बैलों की स्वामिभक्ति देखकर उनका अभिनंदन किया। इससे पता चलता है कि किसान अपने पशुओं से मानवीय व्यवहार करते हैं।
PLEASE MARK AS BRAINLIEST....