Hindi, asked by mishtyalia143, 11 months ago

किसान का पश्चाताप पर कहानी ​

Answers

Answered by VikashTyagigi
1

Answer:

किसान होना जरूरी है लेकिन किसान का न होना संसार का ना होना लेकिन कहानी शुरू करते है। एक बच्चा था उसने अपने जीवन में पहले से सोच रखा था कि में किसान बनूंगा।वह बड़ा हो गया उसके पिताजी भी एक किसान थे । उनको देखकर उसने जीवन से सीखा कि जीवन संघर्षमय होना चाहिए। अब वह पड़ाई में बहुत मेहनत कर रहा था। उसके पिताजी का देहांत हो गया।उसकी पढ़ाई रुक गई।और कुछ दिनों बाद उसकी शादी हो गई।उसका जीवन आगे नहीं बढ़ सका। उसके बच्चे हुए और उनकी शिक्षा और वर्तमान के युग में बदलाव के कारण उसको किसान होने का पछतावा हुआ।

Similar questions