Science, asked by shahanathasleem59201, 1 year ago

किसान काटी गई फसल से बीज अथवा दानों को भूसे से अलग करता है। यह कार्य वह किस प्रकार करता है?

Answers

Answered by dualadmire
2

काटी गई फसल को बीज ऐवं दानों को भूसे से अलग करने के लिए किसान दो तरह के तरीकों का इस्तेमाल कर सकता है:

1) पुराने तरीके से: इस तरीके के ज़रिए किसान किसी भी गोल चीज़ का इस्तेमाल कर, आमतौर पर किसी खाली ड्रम का इस्तेमाल, और उस पर फसल को पटकते हैं जिससे दाने अलग हो जाते हैं।

2) आधुनिक तरीका: इस तरीके में आधुनिक मशीनों का सहारा लिया जाता है भूसे से दानों को अलग-अलग करने के लिए।

Similar questions