Business Studies, asked by rajisanil6013, 8 months ago

किसी निश्चित तिथि पर पास बुक तथा रोकड़ पुस्तक के शेषों में अन्तर होने के क्या-क्या कारण होते हैं ? वर्णन कीजिए ।

Answers

Answered by ushagajera1042
0

Answer:

essentially a good idea to get a job and diesel cars and the other one is not just the city or not to have it all but it's the only thing I need a good deal with interrogative stuff I am not doing it and not to have it done for girls and my parents would not coming home and doing so much for a new car and the only one to get to it and it is the same thing I would do if it wasn't the only way it as much would cost the county a great place and a great fit and I could see that the state of California was not coming out and that we were the ones to go out there with them for girls and they would like you for girls and guys that you don't have any more of the

Answered by sk6528337
0

पासबुक तथा रोकड़ बुक के शेषों में अंतर के कारण

Explanation:

जब किसी निश्चित तिथि पर पासबुक तथा रोकड़ पुस्तक के अंशों में अंतर आता है तो इस अंतर को ठीक करने के लिए हम बैंक समाधान विवरण को बनाते हैं। जिसमें अगर लेखांकन में कोई त्रुटि हुई है, तो उसको ठीक किया जाता है।

पासबुक तथा रोकड़ बुक के शेषों में अंतर के कारण निम्नलिखित हो सकते हैं :

अस्वीकृति चेक

  • व्यापारी चेक मिलते ही इन चेक को अपने खातों में दाखिल कर देता है। परंतु बैंक में इन चेक की एंट्री तभी होती है जब यह चेक स्वीकृत हो जाते हैं । यदि बैंक में चेक स्वीकृत ना हो और व्यापारी अपने खाते में इसका लेखांकन कर दे तो इस कारण पासबुक तथा रोकड़ बुक के शेष में अंतर आ जाता है।

पासबुक

  • कई बार बैंक कर्मचारी पासबुक में एंट्री करने में अशुद्धि कर देता है। जिसके कारण भी पासबुक और रोकड बुक अंतर हो जाता है।

ग्राहक ग्राहक का भुगतान करना

  • कई बार ग्राहक बैंक में सीधा भुगतान कर देता है। और इसकी जानकारी व्यापारी को नहीं होती। जिसके कारण बैंक में पैसा आ जाता है और पासबुक और रोकडबुक का शेष अलग हो जाता है।

ब्याज कटना

  • बैंक सीधे ही बैंक अकाउंट से ब्याज या फिर बैंक चलाने का खर्चा काट लेते हैं। जिससे रोकड़ बुक और पासबुक में अंतर आता है।

ब्याज देना

  • खाताधारक द्वारा जमा धनराशि पर बैंक जॉब ब्याज देते हैं उसके कारण भी रोकडबुक तथा पासबुक में अंतर आ जाता है।
Similar questions