Math, asked by kmalik4047, 11 months ago

किसी नगर में टैक्सी का किराया इस प्रकार से है: पहले किलोमीटर का किराया रू 5 तथा उसके बाद की दूरी के लिए प्रति किलोमीटर का किराया रू 3 है तप की गई दूरी x किलोमीटर तथा कुल किराया रू y हो, तो इसका एक रैखिक समीकरण लिखिए तथा उसका आलेख खींचिए।

Answers

Answered by DevendraLal
1

रेखिक समीकरण 3x-y=2 होगा l

1) इसका रैखिक समीकरण लिखने के लिए हमें पहले यह समझना होगा कि टैक्सी ने कुल x किलोमीटर की दूरी तय की है जिसमें से पहले किलोमीटर का किराया ₹5 है और बाकी के बचे हुए एक्स माइनस वन का किराया ₹3 प्रति किलोमीटर के हिसाब से होगा।

2) यदि ऊपर दिए गए व्याख्या को हम जोड़े तो हमारा कुल किराया y के बराबर आएगा l

3) रेखिक समीकरण

=> 5 + 3(x-1) = y

=> 5 + 3x -3 = y

=> 3x + 2 = y

=> 3x - y = 2.

Similar questions