किस नदी के तट पर बैठकर कार्नेलिया ने गीत गाया
Answers
¿ किस नदी के तट पर बैठकर कार्नेलिया ने गीत गाया ?
➲ सिंधु नदी के तट पर
✎... ‘कार्नेलिया का गीत’ जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित एक कविता है। यह कविता उनके द्वारा रचित चंद्रगुप्त नाटक में है। कार्नेलिया सिकंदर के सेनापति सेल्यूकस की पुत्री थी। जब सेल्यूकस चंद्रगुप्त से युद्ध में हार गया, तब सेल्यूकस ने चंद्रगुप्त से संधि करके दोस्ती कर ली और अपनी पुत्री का विवाह चंद्रगुप्त के से कर दिया। इस तरह कार्नेलिया चंद्रगुप्त की पत्नी बनकर भारत में रहने लगी। एक दिन जब वह सिंधु नदी के किनारे एक पेड़ के नीचे बैठी थी। तब भारत के अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर उसका मन मोहित हो उठा और वह भारत के प्राकृतिक सौंदर्य का बखान करते हुए गीत गाने लगी, जो कार्नेलिया का गीत बना।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
कार्नेलिया के गीत कविता में वर्णित भारत के प्राकृतिक सौंदर्य को अपने शब्दों में लिखिए।
https://brainly.in/question/32925578
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○