Hindi, asked by prdeepverma, 5 months ago

किसी प्राकृतिक स्थल के भ्रमण को याद करते हुए एक लेख तैयार कीजिए​

Answers

Answered by franktheruler
1

किसी प्राकृतिक स्थल के भ्रमण को याद करते हुए एक लेख निम्न प्रकार से तैयार किया गया है

  • पिछले वर्ष मै छत्तीसगढ़ घूमने गई थी। सावन का मौसम था व सर्दियों की शुरुवात थी। छत्तीसगढ़ घूमने का एक अलग ही आनंद होता है।
  • छत्तीसगढ़ के मैनपाट की वादियों को देखकर शिमला की याद आती है।
  • मैनपाट में प्रकृति की अनुपम छटा देखने को मिलती है। सावन के घिरे गए बादल देखकर लगता है कि आकाश से बादल धरती पर उतर आए हो।
  • सर्दी में मैनपाट की वादियां देखकर लोग कह उठते है कि यह स्थल शिमला से कम नहीं
  • मौसम वैज्ञानिक भट्ट का कहना है उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कभी कभी बादल बहुत नीचे अा जाते थे।
  • मैनपाट की वादियों में पहाड़ों से बादलों के टकराने का दृश्य अति मनोहारी होता है।
  • बादलों के धरती के नजदीक आने से धुंध सी नजर आती है। रोम झिम फुहारे मन मोह लेती है।
  • इन्हीं नजारों को देखने पर्टक दूर दूर से आते है व लोगो के मैनपाट आने क्रम बढ़ गया है।

#SPJ2

Similar questions