किस पौराणिक अवसर पर दीपों का त्योहार मनाई जाती है
neha8165:
Diwali.....
Answers
Answered by
1
दीपों का त्योहार प्रतिवर्ष कार्तिक मास की अमावस्या के दिन धूमधाम से मनाया जाता है । इसे दीपावली कहते है | पौराणिक मान्यता के अनुसार लंका विजय के बाद जब भगवान राम अयोध्या लौटे तो अयोध्या का जन-जन अर्थात प्रत्येक व्यक्ति उनसे मिलना चाहता था और अमावस्या तिथि होने के कारण चारों ओर अंधकार छाया हुआ था | इस अंधकार को उजाले में परिवर्तित कर प्रत्येक अयोध्यावासी अपने प्रिय राजा का स्वागत और दर्शन करना चाहता था इसलिए अयोध्या के प्रत्येक घरों में असंख्य दीप जला दिए गए | इसी उपलक्ष्य में भारतीय लोग दीपावली का प्रारंभ इसी दिन से मनाते हैं | पौराणिक मान्यता यह भी है कि इसी दिन समुद्र मंथन से धन की देवी लक्ष्मी जी का प्राकट्य हुआ था अत: इस दिन लक्ष्मी पूजन भी किया जाता है | दीपावली शब्द का अर्थ है “दीपों की अवली अर्थात पंक्ति ।”
Similar questions