History, asked by lk307147, 5 months ago

किस प्रांत को बंगाल आर्मी की पौधशाला कहा जाता है ?​

Answers

Answered by aadil1290
0

The Bengal sappers or the Bengal engineering group, as it is formally said, is a new name for the British Indian army contingent of the Bengal army of the Bengal presidency. It is now within the angiores of the Indian army. The regimental centre of Bengal sappers is in the regimental centre of roorkee, roorkee town, uttarakhand....

Answered by bhatiamona
0

किस प्रांत को बंगाल आर्मी की पौधशाला कहा जाता है ?

अवध प्रांत को बंगाल आर्मी की पौधशाला कहा जाता था।

अवध प्रांत ब्रिटिश शासन काल के सामने बंगाल सेना की नर्सरी कहा जाता था। अवध प्रांत उस समय के संयुक्त प्रांत में स्थित था जो कि आज उत्तर प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है। बंगाल आर्मी के अधिकांश सैनिकों की भर्ती अवध अथवा पूर्वी उत्तर प्रदेश के गांव से की जाती थी। अधिकतर सैनिक उच्च जाति से संबंध रखते थे। अवध बंगाल आर्मी में अवध प्रांत के सैनिकों की संख्या इतनी अधिक होती थी कि अवध प्रांत को बंगाल आर्मी की नर्सरी ही कहा जाने लगा था। 1857 के विद्रोह में इन्हीं सैनिकों की भूमिका रही थी। मंगल पांडे भी सैनिकों में से एक था जिस से जिस के विद्रोह से 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई थी।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/41395839

राजनय के प्रकार बताईए​।

https://brainly.in/question/35266603

भारत के मानचित्र में अलग-अलग राज्यों में बहने वाली नदियों की जानकारी निम्न मुद्दों के आधार पर तालिका में लिखिए:

नदी का नाम

उद्गम स्थल

बाँध का नाम

Similar questions