किसी पर्व-त्योहार और किसी शुभ कार्य पर शुभकामना देते हुए या बधाई देते हुए दो- दो संदेश लिखिए।please anyone
Answers
किसी पर्व-त्योहार और किसी शुभ कार्य पर शुभकामना देते हुए या बधाई देते हुए दो- दो संदेश लिखिए।
सेक्टर-02,
न्यू-शिमला,
हिमाचल प्रदेश|
दिनांक 19 जून , 2020
प्रिय अंशु ,
हेल्लो अंशु , मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। इस पत्र मैं तुम्हें बधाई देना चाहता हूँ|
सबसे पहले तुम्हें दीवाली पर शुभकामना संदेश...
दीपावली का यह त्योहार आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश भर दे। दीपावली के अवसर पर आप पर माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा निरंतर बरसती रहे और आप समृद्धि के नये शिखर छुयें। ऐसी कामना के साथ प्रकाश पर्व दीपावली की आप ढेरों शुभकामनायें।
तुम्हारे जन्मदिन पर शुभकामना संदेश...
तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ आप चिरायु हों, शतायु हों, दीर्घायुं हों। आपके जीवन का यह विशेष दिन आपके लिये खुशियों के नए पैगाम लाए। आप अपने जीवन में हर कार्य में सफल हों, आप पर सुख-समृद्धि की निरंतर वर्षा होती रहे, ऐसी कामना के साथ आपको आपके जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें।
अपना ध्यान रखना जल्दी मिलेंगे |
तुम्हारा दोस्त ,
राकेश|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/3819527
अमन आपका मित्र है उसने राष्ट्रीय स्तर पर ऊपरी कूद कर देश का नाम रोशन किया उसे बधाई देते हुए एक पत्र लिखिए|