किसी पर्यटन स्थल पर गंदगी या स्वच्छता को देखकर खेलने दुखी हुए इस संबंध में एमपी के पर्यावरण विभाग पर्यटन मंत्री को एक पत्र लिखिए
Answers
पर्यटन स्थल पर गंदगी या अस्वच्छता को लेकर एमपी के पर्यटन मंत्री को पत्र
दिनाँक : 03 मार्च 2021
सेवा में,
श्रीमान मंत्री महोदय,
पर्यटन मंत्रालय,
भोपाल, मध्यप्रदेश
विषय : पर्यटन स्थल पर फैली गंदगी के विषय में संज्ञानात्मक पत्र
मान्यवर,
मेरा नाम अजय कुमार सिंह है। मैं पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर रहा हूँ। इसी सिलसिले में मैंने पिछले दिनों उज्जैन के महाकाल मंदिर और अन्य कई प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया था। वहाँ के पर्यटन स्थलों पर फैली गंदगी और अस्वच्छता देखकर मुझे बड़ा मुझे बड़ी ग्लानि हुई। हमारे मध्य प्रदेश में पर्यटन स्थलों की भरमार है और अनेक देशी-विदेशी मेहमान इन पर्यटन स्थलों के दर्शन के लिये आते रहते हैं। पर्यटन स्थलों पर फैली गंदगी को देखकर उनके मन में हमारे देश के प्रति नकारात्मक छवि बनती होगी। ये हमारे प्रदेश और देश के लिये ठीक नही है।
महोदय मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इन पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा संबंधित विभाग को सख्त निर्देश दें कि वह हमारे पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखें ताकि देसी विदेशी जो भी पर्यटक आए वह एक सकारात्मक और सुखद अनुभूति लेकर हमारे मध्य प्रदेश से जाएं। इससे हमारे प्रदेश और देश दोनों का सम्मान बढ़ेगा। आशा है कि आप मेरे सुझाव पर गौर करेंगे और तुरंत ही आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
धन्यवाद
भवदीय
अजय कुमार सिंह
सतना (मध्यप्रदेश)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अपने मोहल्ले की कोई भी एक समस्या सोचेंl दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी समस्या विस्तार से समझाएँl कोशिश करिए कि आप समाधान भी बता पाएँ|
https://brainly.in/question/16633448
आपके इलाके में गंदगी के कारण मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैल गई है उनके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10360114
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
above answer is right!!