किसी परमाणु के नाभिक में पाए जाने वाले कणों के नाम बताइए
Answers
Answer:
प्रत्येक परमाणु के मध्य में नाभिक होता है। नाभिक में दो प्रकार के उप-परमाणु कण, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन होते हैं। प्रोटॉन का धनात्मक विद्युत आवेश होता है और न्यूट्रॉन का कोई विद्युत आवेश नहीं होता है। एक तीसरे प्रकार के उप-परमाणु कण, इलेक्ट्रॉनों, नाभिक के चारों ओर घूमते हैं।
Explanation:
Answer:
प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
Explanation:
परमाणु के बारे में जानकारी :-
किसी भी परमाणु में तीन प्रकार के कण पाए जाते हैं। पहला इलेक्ट्रॉन, दूसरा प्रोटॉन तथा तीसरा न्यूट्रॉन। परमाणु में एक नाभिक होता है। और उसके चारों और कई प्रकार के कक्ष होते हैं जिनमें इलेक्ट्रॉन चक्कर लगाते हैं। इलेक्ट्रॉन ऋण आवेशित होते हैं। नाभिक में प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन पाए जाते हैं। जिनमें प्रोटॉन धन आवेशित और न्यूट्रॉन अनावेशित (बिना आवेश वाले) होते हैं। किसी भी परमाणु में प्रोटॉन तथा इलेक्ट्रॉन की संख्या बराबर होती है, इसी संख्या को परमाणु का परमाणु संख्या भी कहते हैं। किसी परमाणु के न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन का योग परमाणु की द्रव्यमान संख्या कहलाता है।
आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।