Science, asked by sanjuktarb3233, 1 year ago

किस RBC (लाल रक्त कणिका) का कब्रिस्तान कहा जाता है ?

Answers

Answered by prantikskalitap8kpsj
4
लाल रक्त कोशिका की सबसे महत्वपूर्ण Duty रक्त को शरीर में घुमाने" की होती है ! खून की एक बूंद में लाखों लाल रक्त कोशिकाएं होती हैं जो आपके शरीर से ऑक्सीजन देने और कचरे को दूर करने के लिए लगातार यात्रा करते हैं.
1) ये विभिन्न जाती के जंतुओं में विभिन्नता लिए हुए होती है व स्तनधारियों में गोल, उभयावतल व तस्तरीनुमा होती है.
2) स्तनधारियों की लाल कणिकाओं में केंद्रक माइट्रोकंडिया, राइबोसोम, गाल्जीका्य एवं सेंट्रीसयोल उपस्थित नहीं होते है ! इसलिए इन्हें अकेंद्रिय कहा जाता है ! गर्भावस्था में इनका निर्माण प्लीहा के द्वारा एवं जन्म के बाद अस्थिमज्जा में होता है.
3) RBC का जीवन काल 120 दिन का होता है.
4) RBC की कमी से एनीमिया रोग हो जाता है.
5) लाल कणिका की संख्या प्रति मिली. क्यूब में 5 मिलियन के लगभग होती है.
6) हिमोग्लोबिन - लाल रक्त कणिकाओं (R.B.C) में उपस्थित लौह पदार्थ, हिमोग्लोबिन की अधिकता के कारण ही रक्त का रंग लाल दिखाई देता है ! यह फेफड़ों से ओक्सिजन सोखकर उसे शरीर के विभिन्न अंगों में पहुंचाता है.
Answered by sanvisingh
1
your answer is rbc.. rbc is known as graveyard
Similar questions