*किसी संख्या के आधे को 16 से गुणा करने पर 136 गुणनफल मिलता है। वह संख्या इनमें से कौन-सी है?*
1️⃣ 8
2️⃣ 17
3️⃣ 272
4️⃣ 1088
Answers
Answered by
4
सही जवाब है....
2️⃣ 17
व्याख्या:
माना उस संख्या की आधी A है
दिया गया है...
संख्या = 16
A के साथ गुणनफल = 136
136 = A × 16
A = 136/16
A = 8.5
चूँकि प्राप्त वांछित संख्या का आधा है, इसलिये पूर्ण संख्या को प्राप्त करने के लिये उसका गुणन 2 से करेंगे।
8.5 × 2 = 17
17
इस तरह विकल्प नंबर 3 में दी गई संख्या 17 वो संख्या है, जिसके आधे यानि 8.5 को 16 से गुणन करने पर गुणनफल 136 प्राप्त होगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
3
माना वह संख्या X है।
प्रश्न के अनुसार
(X/2) × 16 = 136
8X = 136
X= 17
वह संख्या 17 है।
इसलिए 2️⃣ 17 उत्तर है।
Similar questions